**नगर पालिक निगम बीरगांव में वूमेन फॉर ट्री कैंपेन **

नगर पालिका निगम बीरगांव में आज दिनांक 23.05.2025 को वूमेन फॉर ट्री कैंपेन के तहत SHG की महिलाओं के साथ पौधे लगाने हेतु साइट का निरीक्षण किया गया जिसमें सर्वप्रथम प्रथम साइट पुष्प वाटिका में रेड कारपेट के साथ पुष्प एवं पौधे देकर उनका स्वागत किया गया तत्पश्चात जूट बैग ,डायरी ,पेन, पानी बोतल एवं स्टीकर नींबू पानी की टूलकिट प्रदाय किया गया, समस्त साइट विजिट के पश्चात समस्त SHG महिलाओं के भोजन के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया, जिसमें नगर पालिक निगम बीरगांव के आयुक्त श्री युगल किशोर उर्वशा जी, कार्यपालन अभियंता श्री डी एल देवांगन ,मिशन मैनेजर स्नेहा सोनी स्वच्छ भारत मिशन के पी. आई. यू श्री विकास जांगड़े उपस्थित रहे l

Share.
Exit mobile version