बिलासपुर : पत्नी से अवैध संबंध के शक में दूध वाले पर पति ने चापड़ से प्राणघातक हमला कर उसे लहूलूहान कर दिया। मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र के मरीमांई मंदिर के पास का है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा कि वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी पति अपनी पत्नी को मारने उसके मायके गया था, लेकिन अपने प्रयास में वह सफल नहीं हो सका।

कांग्रेस के प्रदर्शन पर भाजपा का पलटवार, महामंत्री संजय श्रीवास्तव बोले- 10 में से 8 मामलों में आरोपी का होता है कांग्रेस कनेक्शन

पुलिस के मुताबिक, ड्राइवर मोहम्मद मोबिन को अपनी पत्नी के चरित्र पर शक था कि उसकी पत्नी का दूध वाले के साथ अवैध संबंध है। इसके चलते आरोपी ने दूध वाले जयपाल साहू पर चापड़ से जानलेवा हमला कर दिया, जिससे वह लहू लूहान होकर वहीं गश्त खाकर गिर पड़ा।

Raipur News : आयुक्त ने आरआरआर सेंटर्स का किया निरीक्षण

घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने घायल दूध वाले को हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। सिविल लाइन पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

Share.
Exit mobile version